नासिक || दि.16 मे 2025 ||{प्रतिनिधी}-: नासिक की एफ.अँड डी. टीमने कर्नाटक से दिल्ली जाने वाले सुपारीसे भरे दो ट्रक किया जप्त. पकड़े गए ट्रैकों में तकरीबन 2 करोड़ 46 लाख रु. की अनुमानित सुपारी भरी हुई है l
इस पूरी घटना को हफ्ते भर से ज्यादा समय बीत गया लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इन वाहनों का मालिक कौन है? क्योंकि विभाग द्वारा बताया गया है कि, उनके द्वारा दो ट्रैकों को पकड़ कर लाया गया है l और परिसर में चार ट्रक जप्त है l विभाग का कहना है कि, अभी फिलहाल जो दो अन्य ट्रक खड़े हैं वह लावारिस है | इनकी जांच की जा रही है कि, यह कौन और कब ले गए हैं l जिसको लेकर विभाग में भी असमंजस बना हुआ है इन दोनों ट्रैकों के माल और मालिक की जांच की जा रही है |
नासिक के सातपुर स्थित फुड अँड ड्रग्ज नासिक विभाग के परिसर में खडे किये गये है l इस पूरे मामले को लेकर कयास लगाये जा रहे है कि, मामला जी.एस.टी. चोरी का हो सकता है क्यूकी की इस महीने महाराष्ट्र में अनुमानीत सुपारी के ऊपर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही हैl
इससे पहले धुले एलसीबी द्वारा GST चोरी को लेकर सात ट्रको पर बड़ी कार्यवाही की गई थी, अब नाशिक एफ.अँड डी. विभाग की कार्यवाही सामने आई जिससे ये तो साफ हो गया कि दाल में काला जरूर है कि पुरी दालही काली..?
यु लगता जी.एस.टी. चोरी का काला खेल बरसो से चला आ रहा है l पकड़े गए सभी ट्रको की बारीकी से जांच होनी चाहिए के ये माल किसका है l और की ट्रान्सपोर्ट से भरवाया गया है l ट्रक क्रमाक आर जे 14 ,जीटी 3496 , आर जे 14, जीआर 5917 को नाशिक के निफाड़ येवला हाइवे पर दिल्ली जाते समय शुक्रवार रात को पकड़ा वाहन चालक से जब माल के बारे मे पूछताछ की गई तो विभाग के अधिकारियों को वाहन चालक के जवाब से संतुष्टि नहीं हुई l
सन्देह के आधार पर दोनों ट्रैकों को जप्त कर लिया गया ल एफ.अँड डी. के सहायक आयुक्त दिनेश तम्बोली, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी सुहास मांडलिक, उमेश सूर्यवंशी, अमित रसकर इन्होने पुरी कार्यवाही कियी l
ये है पूरा मामला…..
खाद्य एवं औषधी विभाग को गुप्त सूचना मिलतेही, कर्नाटक से दिल्ली की ओर सुपारी से भर दो ट्रक निफाड़ येवला हाईवे से जप्त कर जांच के लिए सातपुर स्थित कार्यालय परिसर में रखा गया l
यह हो सकता है वाहन जप्त करने की वजह…? हाल ही में महाराष्ट्र की धूलिया एलसीबी द्वारा कर्नाटक से गुजरात जाते वक्त सात ट्रैकों को एलसीबी ने पकड़ा था जिसमें सुपारी भरी हुई थी और यह सभी ट्रक जी.एस.टी. चोरी कर ट्रांसपोर्टिंग कर रहे थे l जिसको धूले एलसीबी ने कार्यवाही के बाद नासिक एफ.अँड डी. विभाग को आगे कार्रवाई के लिए सौंप दिया था, इसी महीने में सुपारी से भरे ट्रैकों पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है l
क्राइम एफ.आय.आर द्वारा जीएसटी चोरी की खबरों को लगातार प्रकाशित किया जा रहा है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जी.एस.टी. में एक बड़ा सिंडिकेट महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों में सक्रिय है l जो सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगा रहा है l
जीएसटी चोरी में लोहा, काजू, बादाम, सुपारी, परचून जैसे बड़े सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य बगैर जीएसटी का ट्रांसपोर्टिंग के जरिए भेजा जा रहा है l जिससे सरकार को करोड़ों राजस्व का नुकसान हो रहा है l कहीं पर फर्जी बिल्टिया बनाकर ट्रांसपोर्ट कागजों पर खोल लिए गए हैं l जिसका जमिन पर कोई नामोनिशान नहीं है l
सिंडिकेट इस तरीके से सरकार के राजस्व को पहुंचा रहा है करोड़ों का नुकसान…..
ट्रांसपोर्टर सूत्रों के मुताबिक सुपारी ₹1200 टन, काजू बादाम ₹1200 टन, स्क्रैप 800 टन ,स्टील चद्दर ₹900 टन में ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से जीएसटी बचाकर अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है |
हमारे अफसर द्वारा दो सुपारी के ट्रक जप्त कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है l इसके अलावा परिसर में दो अन्य ट्रक जो लावारिस खड़े हैं, इनके भी मालिकों की जांच की जा रही है l उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी l _ महेश चौधरी सहआयुक्त नासिक…