बड़वानी पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा…

बड़वानी पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा…

बड़वानी || दि.17 मे 2025 || {ब्युरो रिपोर्ट} थाना वरला पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई 06 देशी फायर आर्म्स, 04 कारतूस एवं एक हुंडई वरना कार के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में थाना वरला अंतर्गत मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

दिनांक 16.05.2025 को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध युवक अवैध हथियार खरीदने ग्राम उमर्टी आए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसपी श्री डावर के निर्देशन में व एसडीओपी सेधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया।

पुनः सूचना मिलने पर सफेद हुंडई वरना कार को वरला – बलवाड़ी रोड स्थित सम्राट होटल के सामने रोका गया। आरोपी भागने की कोशिश में वाहन को एक पेड़ से टकरा बैठे। तत्पश्चात घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें हथियार एवं कारतूस बरामद हुए।

आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी…
यूसुफ चौगुले थाना घारगांव, अहमदनगर-:
अपराध क्रमांक 92/2024 – धारा 323, 354, 452, 504, 506, 509 IPC
अपराध क्रमांक 261/2018 – धारा 323, 324, 504, 506 IPC एवं 4/25 Arms Act
गणेश गायकवाड़ थाना संगमनेर सिटी, अहमदनगर-:
अपराध क्रमांक 253/2021 – धारा 309 IPC
अपराध क्रमांक 583/2023 – धारा 399, 401, 402 IPC
अपराध क्रमांक 066/2023 – धारा 323, 324, 354, 504, 506 IPC

थाना ओतूर, पुणे ग्रामीण …
अपराध क्रमांक 037/2024 – धारा 379 IPC

थाना मालेगांव, पुणे ग्रामीण..
अपराध क्रमांक 042/2024 – धारा 379 IPC

थाना सुपा, पुणे ग्रामीण…
अपराध क्रमांक 062/2024 – धारा 25(3), 399, 401, 402 Arms Act

गिरफ्तार आरोपीगण..
1.यूसुफ पिता दादाभाई चौगुले (उम्र 31 वर्ष)
निवासी – घारगांव, जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र
2.गणेश पिता चंद्रभान गायकवाड़ (उम्र 25 वर्ष)
निवासी – खांडगांव, तालुका संगमनेर सिटी, जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र
3.राहुल पिता बसंत अडाव (उम्र 24 वर्ष)
निवासी – ग्राम खड़की, तहसील कोपरगांव, जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र

जप्त सामग्री…
1.देशी पिस्टल – 02 नग (कीमत ₹40,000/-)
2.देशी कट्टा (12 बोर) – 04 नग (कीमत ₹20,000/-)
3.कारतूस – 04 नग (कीमत ₹2,000/-)
4.सफेद रंग की हुंडई वरना कार (MH-17-BV-5006) – (कीमत ₹5,00,000/-)

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ बाथम उप निरीक्षक रमेश चौहान एएसआई महेंद्र सिंह चौहान आरक्षक 604 नवीन मेहता, आर 191 बलीराम अछले, आर 175 राहुल सोलंकी, आर 655 आत्माराम की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us