धुले एलसीबी ने जीएसटी चोरी मामले में सुपारी से भरे सात ट्रक पकडे; लाखो जीएसटी चोरी का मामला….
धुले || दि.05 मे 2025 || प्रतिनिधी -: महाराष्ट्र के धुले में एलसीबी ने सुपारी से भरे सात ट्रक को जप्त किया स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने साकरी धुले जीएसटी चोरी के मामले में तकरीबन 2.5 करोड़ का माल लगाया जुर्माना…
मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर एलसीबी ने सात ट्रकों पर छापामार कार्यवाही करते हुवे नागपुर से गुजरात जाते समय धुले में नाका बन्दी कर ट्रको को पकड़ा ओर जब माल का ई बिल का पूछा गया तो पुलिस को चालको के जवाब से सन्देह हुवा जिसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया इस पूरी कार्यवाही को धुले पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर सफल अंजाम दिया गया इस पूरी कार्यवाही में पुलिस ने सभी वाहनों के ड्राइवर को हिरासत में लिया है उन से आगे की पूछताछ की जा रही है !
प्राम्भिक जांच में पता चला है कि सभी ट्रक बेंगलोर से गुजरात जा रहे थे एलसीबी निरक्षक श्रीराम पवार से मिली जानकारी के अनुसार आगे की कार्यवाही के लिये जीएसटी विभाग और खाद्य विभाग नाशिक को मामला सोप दिया है !
आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी हालकि इस पूरी कार्यवाही से ये बात तो साबित होती है कि जीएसटी की चोरी के यह खेल सिर्फ यही तक सीमित नही है इसमें एक पूरा सिंडिकेट शामिल है जिस में देश के अलग अलग राज्यो में इस रैकेट के तार जुड़े है मध्यप्रदेश के बड़वानी इंदौर सेंधवा में भी सिंडिकेट के तार जुड़े है जिस पर पुलिस विभाग और सेंट्रल जीएसटी को ध्यान देने की जरूरत है सालो से यहां कुछ कुछ लोग जीएसटी चोरी का खेल चला रहा है !
जिससे सरकार को हर साल की करोड़ों का नुकसान हो रहॉ है बड़ी मात्रा में मुम्बई के पोर्ट से स्क्रेप जलाना से सरिया औरंगाबाद से लोहा ट्रासपोर्ट के माध्यम से मध्यप्रदेश के इंदौर सागौर ओर पीथमपुर जैसे ओर भी बड़े शहरों में बिना जीएसटी चुकाए पहुचाया जाता है इन वाहनों के पास अक्सर बिल नही होता है बस एक सादे कागज पर एजेंट का नम्बर दिया जाता है !
वही एजेंट वाहन को आगे की लोकेशन बताते है अब इन माफियो पर कब कार्यवाही होती है ये आने वाला समय बताएगा अगली खबर में हम जीएसटी चोरी में शामिल सफेद कॉलर लोगो के नाम के साथ आप तक पहुचाएंगे !