बड़वानी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर अपराधी को वरला पुलिस ने पकडा….
बड़वानी || दि.19 मे 2025 || (समीर शेख)-: पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री जगदीश डावर द्वारा मासिक समीक्षा मीटिंग में अवैध गतिविधियों अवैध शराब, जुआ, सटटा, आर्म्स, मादक पदार्थ, गौवंश के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना वरला अंतर्गत मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया।
कल दिनांक 18.05.2025 को थाना वरला पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम बाखर्ली में अम्बा फाटा पर एक पीले रंग की प्लास्टिक की थैली में गांजा बेचने हेतु किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व एसडीओपी सेधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम द्वारा तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही कर रवाना किया ।
ग्राम बाखर्ली में दो व्यक्ति पीले रंग का बोरा थैली रखकर खड़े दिखे पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया, मोटर साइकिल पर आगे गिरफ्तार आरोपी. कमलेश पिता राजाराम पावरा उम्र 23 निवासी रोहिणी (नवापाड़ा) थाना सांगवी जिला धुले (महाराष्ट्र) इस व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़ लिया। थैली को खोलकर देखने पर उसमें हरे रंग का नमीयुक्त सुखा गांजा होना पाया गया प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर गांजे का तौल करने पर 9 किलो 710 ग्राम गांजा होना पाया।
यह जब्त किया गया 1) सुखा गांजा 9 किलो 710 ग्राम 97100 रूपये 2) एक मोटर साइकिल हीरो HF डिलक्स MP 10 MP 8465 कीमती 50000 रूपये आरोपी को गिरफ्तार कर वापसीबपर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार व्यक्ति एवं अवैध गांजे के संबंध में पूछताछ किया । अपराध कमांक 163/2025 धारा :- 8/20 NDPS act के तहत कारवाई की गई..
विशेष भूमिका. निरीक्षक सौरभ बाथम, ASI राजेश नैय्यर, आर 604 नवीन मेहता, आर 191 बलीराम अछले, आर 175 राहुल सोलंकी, आर 655 आत्माराम की विशेष भूमिका रही।